टीम परेश गट्टानी के प्रत्याशियों ने पदयात्रा कर पक्ष में वोट की अपील की

360° Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: फेडरेशन झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में टीम परेश गट्टानी के प्रत्याशियों ने अपर बाजार क्षेत्र के श्रद्धानन्द रोड, मैकी रोड के साथ ही आसपास के इलाकों में पदयात्रा कर व्यापारियों से अपनी टीम के सदस्यों के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान कपडा कमिटी, श्रद्धानन्द दुकानदार पथ समिति, होजियरी रेडीमेड संघ के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। संघ के सदस्यों और बाजार क्षेत्र के व्यापारियों में टीम परेश गट्टानी के प्रत्याशियों के पक्ष में जबर्दश्त उत्साह देखा गया। बाजार क्षेत्र के व्यापारियों ने एकमत से अपना मत टीम के सभी 21 प्रत्याशियों के पक्ष में करने का भरोसा दिलाया।

पदयात्रा मे परेश गट्टानी के अलावा, आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, डॉ अभिषेक रामाधीन, ज्योति कुमारी, मुकेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, नवजोत अलग, प्रवीण लोहिया, राहुल सबू,राम बांगड़, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, शैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, सुनील केडिया, सुनील सरावगी, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला शामिल थे।

Spread the love