रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने रविवार को गिरिडीह जिले को दौरा किया। टीम के सदस्यों ने गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से मुलाक़ात कर सार्थक संवाद किया। अध्यक्ष पद के दावेदार तुलसी पटेल ने अपने समर्थन में वोट मांगते हुए राज्य के व्यापारियों और उद्योगपतियों के उद्योग का कैसे विकास हो, उस पर अपना विजन बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड के व्यापारियों और उद्योगपतियों के सहयोग से उद्योग जगत का समग्र विकास संभव है। सरकार के साथ तालमेल बैठाकर काम करेंगे। संवाद करने से ही व्यवसायियों और उद्योगपतियों की समस्याओं का निदान होगा। तुलसी पटले अपनी टीम का परिचय कराया और कहा कि टीम में अनुभवी और उर्जावान सदस्यों का संगम है। इसका लाभ आने वाले समय चैंबर को मिलेगा। बैठक में लगभग 100 मतदाता शामिल होकर समर्थन और सुझाव दिए। सभी लोगों ने समर्थन देने की बात कही। बैठक के बाद गिरिडीह चैंबर के कोषाध्यक्ष विकास खेतान के पिता के निधन पर शोक जताया गया। मौके पर अशोक पांडे, निर्मल झुनझुनवाला, प्रदीप अग्रवाल, अशोक जैन, गुणवंत सिंह मोंगिया, प्रमोद कुमार, राजेंद्र भरतीया, राजेंद्र बगड़िया श्रवण केडिया, रालेश मोदी, मुकेश जलान, राजेश मोदी, अनूप तुलस्यान, संजय साव, प्रदीप जालान, अनिल टिबड़ेवाल, शंभू जैन, दिनेश खेतान, ध्रुप संथोलिया, अनूप तुलस्यान आदि मौजूद थे।
