तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन निकाली गई भव्य क्लश यात्रा

Ek Sandesh Live Religious

AMIT RANJAN

सिमडेगा: ओडगा बाजारटांड़ स्थित शिव मंदिर में स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन भव्य क्लश यात्रा निकाली गई, जहां 251 की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा गाजे बाजे, शंख घंटा के ध्वनि एवं भगवान के जयघोष के साथ सारूबहार नदी से यजमान मिलु महतो एवं धर्म पत्नी के अगुवाई एवं पुरोहित पंडित ददन मिश्रा, गोपाल दास सह सहयोगी पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ क्लश में जल भरकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर स्थल पर स्थापित किया गया एवं अधिवास पुजन किया गया, शनिवार को सुबह 8 बजे से अखंड हरि कीर्तन का शुभारंभ तथा शिव परिवार का वार्षिक पुजन उत्सव एवं 23 मार्च रविवार को अखंड हरि कीर्तन का समापन, नगर भ्रमण, हवन, पुर्णाहुति एवं भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा, मौके पर पंसस दीपक कुमार महतो, रवि गोप, नरेश बडाईक, राम कृष्णा साहु, शंकर साहु, कमल साहु, मिथुन नाग, सहदेव साहु, जितेन कुमार महतो, मनोज बड़ाईक, आकाश महतो, मुकेश साहू, किशोर कुमार, शुभम् महतो, बलराम साहु, सुरेश महतो, गुड्डू साहू सहित अन्य लोगों द्वारा सहायणीय भुमिका निभाई जा रही है।