तीन दिवसीय झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो 2026 का उद्घाटन 29 जनवरी को

Business

Eksandeshlive Desk

रांची : झारखंड के खनन, निर्माण और औद्योगिक विकास को नई गति देने के उद्देश्य से धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में तीन दिवसीय झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो 2026 का भव्य उद्घाटन 29 जनवरी को होगा। इस शो का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार करेंगे। उद्घाटन समारोह में खनन एवं औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह, बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, एनटीपीसी कोल माइंस के सीईओ नवीन जैन, मेकॉन लिमिटेड के सीएमडी संजय कुमार वर्मा, निदेशक (माइंस एवं सेफ्टी) अजीत कुमार तथा लघु उद्योग भारत के पूर्व अध्यक्ष विजय छपरिया शामिल हैं।

इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन ओलंपिया एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है। आयोजन समिति के लोकेश चौधरी और सीइओ एसके त्रिपाठी ने कहा कि झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो का आयोजन रांची में दूसरी बार किया जा रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी 31 जनवरी 2026 तक चलेगी, जिसमें देश-विदेश की 150 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां खनन, निर्माण, पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से जुड़ी अपनी अत्याधुनिक मशीनरी, उत्पाद और नवीन तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी। यह प्रदर्शनी निवेश, तकनीकी सहयोग और उद्योग–सरकार संवाद को सशक्त करने के साथ-साथ झारखंड को एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस आयोजन में कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई सीसीएल, सीएमपीडीआई, झारखंड सरकार की खान एवं भूविज्ञान विभाग, मेकॉन सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों की सहभागिता रहेगी। उन्होंने सभी अतिथियों, सहभागी कंपनियों, प्रायोजकों, मीडिया प्रतिनिधियों और सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

Spread the love