Eksandeshlive Desk
रांची : मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा के तत्वावधान में शिवनारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला में चल रहे तीन दिवसीय नि:शुल्क समर कैंप का समापन हो गया जिसमे 85 छात्राओं ने भाग लिया।
कैंप में डॉ.अर्चना अग्रवाल ने लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान किन-किन स्वास्थ्य संबंधी बातों का ध्यान रखना चाहिए इसकी जानकारी दी गई। साथ ही बच्चियों के बीच सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए।
विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं लड़कियों के चेहरे खुशी से खिल रहे थे। उन्होंने कहा समर कैंप के आयोजन से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा और अब हम किसी भी विषम परिस्थिति का मुकाबला कर सकते हैं। कैंप समापन के पूर्व सभी प्रशिक्षकों को उपहार एवं विद्यालय के कर्मचारियों को छाता एवं अंग वस्त्र भेंट किया गया।
प्रभाकर अग्रवाल और रूपा अग्रवाल के मार्गदर्शन में 11 वर्षों से चले आ रहे समर कैंप का समापन प्रादेशिक उपाध्यक्ष अलका सरावगी ने किया।
मौके पर पूर्व अध्यक्ष गीता डालमिया, शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ, सचिव उर्मिला पाड़िया, कोषाध्यक्ष शशि डागा, निवर्तमान अध्यक्ष नैना मोर, उपाध्यक्ष लक्ष्मी पाटोदिया एवं सरिता अग्रवाल, मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा सहित रीता केड़िया, अरुण गुप्ता, सीमा टाटिया, ललिता नारसरिया, सुनीता सरावगी, पुष्पा अग्रवाल, शशि अग्रवाल, स्वर्णालता, जैन शोभा, हेतम सरिया, प्रीति पोद्दार, छाया अग्रवाल, सुनैना लॉयलका, प्रीति फोगला, मंजू तुलस्यान, सरिता अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।