तीन दशक से इंतज़ार में आजीमनी देवी : न पेंशन मिली, न छत, अब मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

360°

Eksandeshlive Desk

राहे (रांची) : राहे प्रखंड के कोलमा गांव, डुमरडीह टोला की निवासी आजीमनी देवी की जिंदगी एक लंबी प्रतीक्षा की कहानी है। पति के निधन को पूरे तीस साल हो चुके हैं, लेकिन आज तक उन्हें न विधवा पेंशन मिली, न ही सरकार की ओर से कोई आवास। आजीमनी देवी बताती हैं कि उन्होंने लोवाहातू पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य से लेकर वर्तमान विधायक अमित महतो और पूर्व विधायक सुदेश महतो तक, सभी से कई बार आवेदन देकर और हाथ जोड़कर निवेदन किया, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला, राहत नहीं।

शारीरिक रूप से काम करने में असमर्थ होने के बावजूद, आजीमनी देवी दूसरों के खेतों और घरों में मजदूरी करने को मजबूर हैं, सिर्फ दो वक्त की रोटी के लिए। उनका कहना है कि उन्हें आज तक कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिला है। उनका आधार नंबर 512835149934 और मोबाइल नंबर 8249126167 है। अब उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द विधवा पेंशन, आवास और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, ताकि उनके जीवन की यह लंबी प्रतीक्षा किसी राहत में बदल सके।

Spread the love