Eksandeshlive Desk
इचाक/हजारीबाग: थाना क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटना से जहां पुलिस परेशान है वहीं चोर अब चोरी का अपना स्टैंड बदलते नजर आ रहे हैं। जो अभी तक किसी ने सोचा तक नहीं था। रविवार को चोरों ने बाजार में बिक रहे खुदरा पेट्रोल पर अपना हाथ साफ कर लिया। जानकारी के मुताबिक दो युवक सुबह दस बजे इचाक से चंदा चौक आए और लक्ष्मण होटल में रुककर अपनी मोटरसाइकिल में एक लीटर पेट्रोल भरवाया जबकि बाइक पर सवार दूसरे युवक ने एक बोतल दुकानदार की तरफ बढ़ाया और उसमें भी एक लीटर पेट्रोल डालने को कहा। दुकानदार ने जैसे ही बोतल में पेट्रोल भरकर युवक को दिया। दोनों युवक पेट्रोल लेकर रफूचक्कर हो गए। दूसरी घटना शाम चार बजे की है जब करियतपुर में गणेश गुप्ता के राशन दुकान पर दो युवक मोटरसाइकिल से आए और दुकान के बाहर रखा पेट्रोल से भरा गैलन लेकर भाग खड़े हुए। आसपास के लोगों ने हल्ला किया। दुकानदार ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। तीसरी घटना में करियतपुर निवासी मदन साव के बेकरी दुकान के बाहर रखा पेट्रोल भरा गैलन चोर लेकर फरार हो गए। मदन साव ने बताया कि गैलन में करीब 15 लीटर पेट्रोल था। जबकि गणेश गुप्ता के गैलन में करीब 10 लीटर पेट्रोल भरा हुआ था। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि दोनों युवक बीएस के नशाखोर थे। घटना के बाद थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हर कोई हैरान है। हर आम और खास के जुबां से एक ही बात निकलकर आ रही है कि नशाखोरों के कारण अब कुछ भी सुरक्षित नहीं रहा। हालांकि घटना को लेकर समाचार लिखे जाने तक किसी ने इचाक थाना में आवेदन नहीं दिया है।
