तीन हजार घुस लेते चौपारण चिकित्सा प्रभारी को एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

चौपारण/हजारीबाग : जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के द्वारा बड़ी कारवाई करते हुए चौपारण प्रखण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी सतीश कुमार को घूस लेते एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, चौपारण प्रखंड के दादपुर गांव निवासी उज्जवल सिंह, जो ममता वाहन के मालिक हैं, ने सतीश कुमार के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के मुताबिक, उज्जवल सिन्हा के ममता वाहन से संबंधित तीन-चार महीनों के बिलों का भुगतान बकाया था, जिसकी राशि करीब पच्चीस हजार रुपये है। इन बिलों पर हस्ताक्षर करने के लिए चिकित्सा प्रभारी सतीश कुमार ने चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इस बात की जानकारी उज्जवल सिंह ने सीधे एसीबी को दी। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सतीश कुमार को घूस लेते हुए धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ विधिसम्मत कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में हड़कंप मच गया है और प्रखंड के अन्य कर्मियों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।