तीनपहाड़ नीमगाछी गांव के एक वृद्ध व्यक्ति का रेलवे लाइन में काटने से हुई मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

तीनपहाड़/साहिबगंज: मालदा रेल डिवीजन अंतर्गत बरहरवा-साहिबगंज रेलखंड के बीच तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन के समीप बीच रेलवे लाइन पर सोमवार के दिन एक 50 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत। वृद्ध व्यक्ति की पहचान तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के निमगाछि गांव निवासी उज्ज्वल दास के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया गया कि वृद्ध व्यक्ति का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। घटना की सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना के एसआई बिनु उरांव व अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेज दिया गया।