Eksandesh Desk
तीनपहाड़/साहिबगंज: तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को समय करीब दोपहर 03.00 बजे ड्यूटी स्टाफ एच सी कुमार प्रयलंकर और सी टी अमरेश कुमार कैम्पिंग स्टाफ ने रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर चेकिंग के दौरान पाया कि एक लड़की तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के पास प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर संदिग्ध तरीके से इधर-उधर घूम रही थी। ध्यान देने के बाद उक्त लड़की के बारे में पूछताछ की और पूछे जाने पर उसने अपनी पहचान नहीं बताई,केवल अपना नाम नूर शिना खातून उम्र लगभग 14 वर्ष, बेटी- मोहम्मद जालिम शेख, निवासी-फतेहपुर, पीएस-मुराराय,जिला-बीरभूम पश्चिम बंगाल बताया।उसने यह भी कहा कि वह अपने माता-पिता के डांटने के कारण घर से भाग गई थी और अज्ञात ट्रेन से तीनपहाड़ आ गई इसके बाद उक्त लड़की को बचा लिया गया और आरपीएफ/पोस्ट/बरहरवा लाया गया तथा उसे सुरक्षित हिरासत में ले लिया गया।इसके अलावा एएसआई/बीएन टुडू/बीएचडब्लू ने भी बचाई गई लड़की से मामले की पूछताछ की और उसे सही पाया तथा आगे के निपटान के लिए बाल संरक्षण मंथन बरहरवा साहिबगंज को सूचित किया।
इसके बाद बाल संरक्षण मंथन बरहरवा,साहिबगंज को सूचित किया गया, कुछ समय बाद बाल संरक्षण मंथन बरहरवा (साहिबगंज) की बाल सदस्य मिस सबनम प्रवीण पोस्ट पर पहुंची।कानूनी औपचारिकताओं के बाद उक्त नाबालिग वृद्ध लड़की को 22.10.2024 को उचित पावती के साथ आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए बाल संरक्षण मंथन (साहिबगंज) की बाल सदस्य मिस सबनम प्रवीण को सौंप दिया गया है।