Anuj Panday
चतरा: कोयला कारोबारियों के लिए आतंक बना टीपीसी का सब जोनल कमांडर आदेश गंझू को चतरा के पुलिस कप्तान राजेश रंजन ने गिरफ्तार कर नक्सलियों की कमर तोड़ दी है। आदेश गंझू समेत 5 अन्य उग्रवादीयों को हथियार समेत गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री रंजन ने बताया कि कोयला कारोबारी और ठेकेदारों के बीच आतंक का पर्याय बने टीपीसी सब जोनल कमांडर आदेश गंझू उर्फ प्रभाकर समेत पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सब जोनल कमांडर आदेश गंझू, पिंटू कुमार गंझू, लालदेव कुमार गंझू और राजेश गंझू नाम के उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. इन सभी उग्रवादियों की गिरफ्तारी टंडवा थाना क्षेत्र से हुई है। इनके पास से एक राइफल, दो पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, छह मोबाइल फोन समेत कई अन्य सामान बरामद हुआ है। ये सभी उग्रवादियों द्वारा टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया रेलवे पुल निर्माण कंपनी में लगे पोकलेन मशीन को आग लगाने की घटना में शामिल थे। इसके आनंद एंड सिरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर पानी टैंकर में आग लगाने और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने की घटना में शामिल थे। छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी पु०नि० विजय कुमार सिंह पु०नि० सह-थाना प्रभारी टड़वा थाना , पु०आ०नि० अशोक कुमार, पु०अ०नि० अभिनव आनन्द, पु०अ०नि० रोहित कुमार यादव, पु०अ०नि० अजीत लकड़ा, स०अ०नि० राजेश राम, स०अ०नि० गणेश साव व टण्डवा थाना सशस्त्र बल शामिल थे।