अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): रविवार शाम को आए आंधी तूफान में प्रतापपुर राजगढ़ के सामने बाउंड्री के बाहर खड़ा विशाल सेमल का पेड़ जड़सहित उखड़कर गिर गया। पेड़ के गिरने से राजा गढ़ की बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गई है।हालांकि संयोग से उस वक्त उसके आस पास कोई नहीं था वरना जान माल का नुकसान हो सकता था।बताते चलें कि राजागढ़ में ग्लोबल एकेडमी स्कूल संचालित होती है तथा लगभग पांच सौ बच्चे इस स्कूल में पढ़ने आते हैं। रविवार रहने से स्कूल बंद था। वहीं जिस मार्ग पर पेड़ गिरा है उस रास्ते से काफी लोग आवागमन करते हैं । रास्ता बंद हो जाने से आम राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अवरुद्ध हुए रास्ते को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग की है।
