तेज बारिश में बाइक फिसलने से युवक की मौत

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : शहर में लगातार हो रही बारिश के बीच टेल्को थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की देर रात शिक्षा निकेतन स्कूल (एमटीसी) के सामने मुख्य सड़क पर हुई। मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने सबसे पहले सड़क पर पड़े घायल युवक को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को टाटा मोटर्स अस्पताल भेजा और मृतक की पहचान घोड़ाबांधा के अपना आंगन अपार्टमेंट, फ्लैट नंबर 2बी/3/3 निवासी अमन कुमार (22) के रूप में की। अमन की उम्र मात्र 22 वर्ष थी और वह यामाहा आर वन फाइव बाइक से कहीं जा रहा था। पुलिस के प्राथमिक जांच में पता चला है कि भारी बारिश और फिसलन की वजह से बाइक पर से उसका नियंत्रण हट गया, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है।

Spread the love