तेज बारिश ने तोड़ी बेबसी की हद, मिट्टी का मकान ढहा

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बरकट्ठा/हजारीबाग: भारी बारिश ने बरकट्ठा के शिलाड़ीह निवासी प्रदीप पांडेय और उनके परिवार की जिंदगी को अचानक से उजाड़ दिया। बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे तेज बारिश के कहर ने प्रदीप पांडेय का मिट्टी का मकान भरभरा कर गिरा दिया, जिससे उनका पूरा परिवार बेघर हो गया। घटना के वक्त प्रदीप पांडेय और उनके परिजन घर में मौजूद थे। मकान गिरने की आहट पाते ही सभी ने अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में कामयाबी पाई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। प्रदीप पांडेय के अनुसार, उनका परिवार तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ उस वक्त घर में था, जब बारिश ने उनकी दुनिया ही उजाड़ दी।

प्रदीप पांडेय ने दर्द भरे शब्दों में बताया कि वे कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों से आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई मदद नहीं मिली। टूटे-फूटे मकान में ही उनका परिवार रहने को मजबूर था, जो अब पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। अब परिवार अस्थायी झोपड़ी बनाकर किसी तरह गुजर-बसर कर रहा है। प्रदीप पांडेय ने प्रशासन से तत्काल आवास मुहैया कराने की गुहार लगाई है। उनका दर्द यह है कि बच्चों के साथ वे कैसे सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी पाएंगे, यह अब प्रशासन की संवेदनशीलता पर निर्भर करता है।

Spread the love