तेज रफ्तार 10 चक्का ट्रक ने अनियंत्रित होकर पलटा, दो बच्चों की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live States

Eksandesshlive Desk

दुमका: जिले के मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-नाला मुख्य मार्ग के मसलिया बाजार दुर्गा मंदिर के पास एक 10 चक्का ट्रक के अनियंत्रित होकर एक घर को तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार 10 चक्का ट्रक दुमका से दलाही की ओर काफी तेज गति से जा रहा था। इसी बीच मसलिया बीच बाजार में मोड़ के पास चालक ने संतुलन खो दिया, जिस कारण मोड़ से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक घर को तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट गया। उसी जगह पर तीन बच्चे खेल रहे थे। ट्रक की चपेट में आकर एक बच्चे ध्रुवराज नाग (7) की मौत हो गई। दूसरा बच्चा रिजु नाग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी मौत फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में हो गई। तीसरा बच्चा चांद साह का इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। उसके सिर में हल्की चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक नशे में धुत होकर काफी तेज गति से आ रहा था। सड़क घुमावदार होने के कारण ट्रक पलट गया, जिसमें दो मासूमों की जान चली गई। सूचना पर मसलिया थाना पुलिस ने गंभीर अवस्था में चालक को दुमका भेज दिया।
………….

Spread the love