Kamesh Thakur
रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम नगर के पास तेज रफ्तार बस ने असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलटने से बचा। जानकारी के अनुसार सोमवार को गुमला से रांची की ओर जा रही बस संख्या डब्लूबी 76ए 4733 को असंतुलित होकर सड़क किनारे झाड़ियों पर जा घुसी। गनीमत रही है कि सब में कोई सवारी नही थी। इस घटना में बस के चालक और उपचालक को हल्की चोट लगी है।