SADDAM
शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल गांव के पोखर के पास आज शाम एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक सरसडंगाल से रामपुरहाट की ओर जा रहा था जबकि विपरीत दिशा से आ रहे खाली हाईवा से उसकी बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाईवा रोशन नामक किसी व्यक्ति का है। समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी और मौके पर शिकारीपाड़ा की पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही थी।