तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत

Road Accident

Eksandeshlive Desk

रांची : नामकुम थाना क्षेत्र में रायसा मोड़ के पास एक कार ने सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार की स्टेयरिंग में फंसने की वजह से ड्राइवर की मौत हुई है, जबकि उसके बगल में बैठा युवक गंभीर रूप से घायल है। अन्य को हल्की चोट आई है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह नामकुम थाना क्षेत्र के टाटा-रांची रोड स्थित रायसा मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने वहां खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचवाया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सुबह 5 बजे के करीब यह हादसा हुआ है।