Kamesh Thakur
रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के मोराबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला के पास सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार ने पेड़ से कटरा गयी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी के आगे की हिस्सा बुरी तरह क्षतिगस्त हो गयी। मौके पर उपस्थित लोगों ने इस घटना की जानकारी मोराबादी टीओपी पुलिस विकास को फोन पर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, और कार में सवार घायलो को इलाज के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार कार में सवार लोगों ने शराब पीये हुये थे। जिस वजह से कार चालक गाडी से अपना संतुलन खो दिया। और कार सीधे एक पेड़ से टकरा गयी। पेड़ से टकराने के बाद कार का आगे का भाग बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गयी है। वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।