Kamesh Thakur
रांची: पुंदाग ओपी क्षेत्र के दीपाटोली के पास तेज रफ्तार स्कॉपियों कार ने ट्रैैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार अरगोड़ा- कटहल मोड़ रोड़ दीपाटोली के पास बुधवार की देर रात तेज रफ्तार स्कॉपियों कार ने ट्रैैक्टर को जोड़दार टक्कर मार दी। कार की तेज रफ्तार होने के वजह से टक्कर इतनी जोड़दार थी। कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुंदाग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने छतिग्रस्त दोनों गाड़ी को थाने ले गई। वही इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।