तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत, दो घायल

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) स्थित बोड़ाम थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह सड़क हादसे में चांडिल कॉलेज के छात्र की जान चली गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। घटना बोड़ाम थाना अंतर्गत चिमटा गांव के पास की है। बताया गया कि नीमडीह थाना क्षेत्र के चिलयामा गांव से तीन युवक बादल सिंह, रवि रजत और मदन सिंह बाइक से हाथी खेड़ा मंदिर जा रहे थे।

इसी दौरान चिमटा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बाइक चला रहे बादल सिंह को मृत घोषित कर दिया। बादल सिंह चांडिल कॉलेज का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ मंदिर दर्शन को निकला था। रवि रजत और मदन सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ मंदिर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ऑटो चालक की तलाश कर रही है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था।

Spread the love