Kamesh Thakur
चान्हो: चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत चटवल मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार युवक के उपर पलट गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुदामा कुमार (22) वर्ष के रूप में की गई। वह चान्होे के ही ओपा गांव का रहने वाला था। वही मृतक की मां(50)वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गई है।
जानकारी के अनुसार कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से चल रहे बाइक सवार मां- बेटे पर जा पलटा। जिससे ट्रक के नीचे दबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी के सहयोग से ट्रक को उठा उसके नीचे दबे बाइक सवारों को बाहर निकाला। वही महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची रिम्स भेजा गया है। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।