तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो की मौत

Road Accident

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : लोहरदगा-रांची नेशनल हाईवे स्थित सेरेंगहातू चर्च मोड़ के पास रविवार रात सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बारातियों को रौंद दिया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सेरेंगहातू तोडार गांव निवासी अर्जुन उरांव के पुत्र की शादी के लिए बाराती चर्च टोला जा रहा था। इसी दौरान, लोहरदगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और बारात में जा घुसी।

हादसे में राजेश उरांव (35) और लक्ष्मी उरांव (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया। कार चला रहे आशीष उरांव, जो किस्को प्रखंड के बगडू थाना क्षेत्र के आर्या ग्राम का निवासी है, को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही लोहरदगा सदर अस्पताल में भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घायलों का इलाज जारी है। इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Spread the love