Eksandeshlive Desk
लोहरदगा : गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के समीप जीटी रोड पर रविवार को एक तेज रफ्तार वैगनआर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार के गैस टैंकर से पीछे से टकराने के कारण उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वैगन कार से पश्चिम बंगाल के लालपुर निवासी मनावेन्द्र सरदार, नारू दास और सुब्रतो हलदा किसी मामले को लेकर गोरहर थाना जा रहे थे। इसी दौरान प्रतापपुर के समीप कार पहले से खड़ी गैस टैंकर से पीछे से टकरा गई। इस दुर्घटना में मनावेन्द्र सरदार (42) और कार चालक नारू दास (50) की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं सुब्रतो हल्दा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल काे डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिये डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया और दोनों शव को थाना ले गयी। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।