SUNIL KUMAR
साहेबगंज/पतना: रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा बरहेट मुख्य मार्ग पर छोटा रांगा तीखा मोड़ पुल के पास तेल टैंकर और टैंपो की जबरदस्त टक्कर होने की खबर आ रही है। जिसमे एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत एवं कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार टैम्पो सवारी को लेकर बरहेट से बरहरवा की ओर आ रही थी। इसी बीच रांगा थाना से एक किलोमीटर की दूरी पर छोटा रांगा तीखा मोड़ पुल के पास सामने से आ रही तेल टैंकर से टक्करा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस घटना में एक स्कूली बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कई सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें रांगा पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहीं अस्पताल में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घायलों का उपचार किया गया। इधर घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में स्थानीय लोग और मृतक एवं घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज में कथित लापरवाही को लेकर लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर आक्रोशित हो गए, और हो हंगामा करने लगे। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल एवं बरहरवा रांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालने में जुट गई। वहीं मृतकों में सभी स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन स्थिति को संभालने में लगी हुई थी। वहीं मृतक एवं घायलों के परिजनों का रो-रो बुरा हाल है।
