तेलंगाना के कृषि मंत्री ने झारखंड के कृषि मंत्री का किया स्वागत

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

रांची : तेलंगाना के कृषि और सहकारिता सह हैंडलूम टेक्सटाइल विभाग के मंत्री टी नागेश्वर राव ने रविवार को हैदराबाद में झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का स्वागत किया। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ हैदराबाद में प्रारंभिक बैठक के दौरान तेलंगाना कृषि विभाग के सचिव एम रघुनंदन राव के साथ हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर शेख यास्मीन बाशा भी मौजूद रहीं।

प्रारंभिक बैठक में तेलंगाना में धान फसल के पैदावार और उसके संग्रहण पर लेकर चर्चा हुई। तेलंगाना सरकार ने कृषि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए कृषि पदाधिकारियों को बड़ी संख्या में बहाल कर रखा है। जो किसानों के लिए उनकी खेती-बाड़ी में सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रहे है। कृषि के क्षेत्र में तेलंगाना सरकार की ओर से अपनाए जा रहे उन्नत तकनीक को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। 28 अप्रैल से मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की झारखंड के अधिकारियों के साथ तेलंगाना के संस्थानों का दौरा और उनके अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।

Spread the love