Eksandeshlive Desk
रामगढ़ : झारखंड आंदोलन के प्रणेता एवं आदिवासी समाज के मार्गदर्शक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी नेमरा गांव पहुंचे। उन्होंने यहां सबसे पहले स्वर्गीय शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने मुख्यमंत्री की हिम्मत और हौसले को बढ़ाया। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।
रेवंथ रेड्डी ने कहा कि दिशोम गुरुजी न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के आदिवासी समुदाय के लिए प्रेरणा स्रोत थे। उनका संघर्ष, बलिदान और आदिवासी अधिकारों के लिए किया गया कार्य कभी भुलाया नहीं जा सकता। रेड्डी ने कहा कि गुरुजी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक रहेगा। रेड्डी की यह यात्रा आदिवासी एकता और राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक न्याय की भावना को मजबूती देती है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
