तेलंगाना मंत्रिमंडल विस्तार, तीन नए मंत्रियों ने ली शपथ

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने अपने मंत्रिमंडल का रविवार को विस्तार किया। राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने तीन नए लाेगाें काे मंत्री पद की शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल में 6 पद रिक्त हैं, लेकिन फिलहाल तीन लाेगाें काे ही मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। रविवार काे तेलंगाना मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए राजभवन में दोपहर 12.19 बजे राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने तीन विधायकाें काे मंत्री पद की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री रेड्डी की संस्तुति पर जिन लाेगाें काे मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, उनमें जी विवेक, अदलुरी लक्ष्मण कुमार और वक्ति श्रीहरि ने नाम शामिल हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के अलावा कई मंत्री और विधायक भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने लंबी विचार विमर्श के बाद एससी की उपजाति माला से विवेक, एससी की उपजाति मादिगा से लक्ष्मण और बीसी की मुदिराज उपजाति से श्रीहरि काे मौका देने निर्णय लिया गया था। इन तीनों के मंत्री बनने के बाद कैबिनेट में अभी तीन और मंत्री पद खाली हैं। खबर है कि डिप्टी स्पीकर के तौर पर रामचंद्रू नायक के नाम पर मुहर लग गई है। मुख्यमंत्री ने इस मंत्रिमंडल विस्तार से सामाजिक समीकरणों को साधने का प्रयास किया है।

Spread the love