Eksandeshlive Desk
गोड्डा : राज्य में तेली समाज की आबादी 15% है वहीं ओबीसी की आबादी 55%और मूलवासी सदानों की आबादी 65%है लेकिन राजनीतिक चेतना नहीं होने से समाज हासिये पर है, जो पार्टी दे भागीदारी उसी को दे साथ। उक्त बातें मूलवासी सदान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य राजेन्द्र प्रसाद ने आज महगामा के मोल पहाड़ी खड़हड़ी स्थान गगंटी में कही।
राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि दूसरे समाज से तेली समाज और ओबीसी समुदाय को सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में जो समाज संगठित है उन समाज को राजनीतिक दल अनदेखी नहीं कर पाते हैं जिसका परिणाम है कि संगठित समाज को राजनीतिक भागीदारी मिली है। कहा अधिकारों के लिए संगठित और चिंतनशील होना होगा। प्रसाद ने कहा तेली समाज और ओबीसी को राजनीतिक भागीदारी लेना है तो संगठित होना होगा और वैसे दल को ही समर्थन करें जो तेली समाज और ओबीसी को पार्टी संगठन और विधानसभा व लोकसभा में प्रत्याशी बनाए।
विचार गोष्ठी में प्रमुख अवधेश शाह, संजय शाह, राजेश कुमार, रामदयाल कापरी, सुनील शाह, प्रीतम शाह, फूलचंद शाह राम कृषि शाह कैलाश कापरी, सरवन कुमार, जियालाल शाह, हीरा लाल शाह, देवेंद्र शाह, दयाल शाह, संजय कुमार, उपेंद्र वैध, श्याम शाह, प्रदीप शाह, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।