टेलीविजन सीरीज ‘वसुंधरा’ का पायलट एपिसोड हुआ लॉन्च

Ek Sandesh Live Entertainment NATIONAL

Eksandeshlive Desk

मुंबई: सपना फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्माता त्रय हरि ओम शर्मा, राम प्रसाद शर्मा और निशीथ एम टोलिया के द्वारा बहुप्रतीक्षित टेलीविजन सीरीज 'वसुंधरा' का पायलट एपिसोड मुंबई के मड आइलैंड स्थित 'शुभम विला' में बड़े ही धूमधाम से लॉन्च किया गया। यह शो राष्ट्रीय दूरदर्शन चैनल डीडी 1 पर प्रसारित किया जाएगा। नटवर चावड़ा इस सीरीज के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। वसुंधरा प्रसाद सोशल मीडिया पर अभिनय के क्षेत्र में चर्चित शख्शियत रही है। इस शो के जरिए 'वसुधरा प्रसाद' को पहली बार पेश किया जा रहा है, जिनकी अभिनय प्रतिभा पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है। बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक चंद्र सेन द्वारा निर्देशित सामाजिक और पारिवारिक ड्रामा युक्त इस सीरीज के मुख्य कलाकार रणजीत, सुदेश बेरी, वर्षा उसगांवकर, सुधा चंद्रन, कोयलिया लहरी, स्मिता ओक, शहबाज खान,आदि ईरानी, राजू श्रेष्ठ, बबीता ठाकुर और मास्टर आयुष्मान आदि हैं।