Eksandeshlive Desk
घाघरा : घाघरा थाना क्षेत्र के तेंदार निवासी का तेंदार स्कूल के बरामदे से घाघरा पुलिस ने मंगलवार को दिन के 12 बजे तेनदार निवासी एक नाबालिग बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी तरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त नाबालिग बच्चे की लाठी डंडे से सिर पर वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त बच्चा गांव में रहता था और गांव मैं एक युवक के साथ भी घूमता था उसके साथ भी रहता था घटना की रात उक्त नाबालिग अपने घर में नहीं था वही सुबह जब स्कूल की ओर लोग गए तो उक्त बच्चे का शव देखा इसके बाद इसकी सूचना घाघरा थाना को दी। वहीं थाना प्रभारी ने यह भी अभी कहा कि मामले की अनुसंधान की जा रही है अनुसंधान के बाद ही हत्या में संकलित का खुलासा किया जाएगा