Eksandeshlive Desk
लखनऊ : एसबीआई आइटा मेंस टेनिस टूर्नामेंट में मेंस सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। अगले राउंड में जाने के लिए खिलाड़ियों ने खूब पसीने बहाये। इसमें उप्र के प्रथम वरियता प्राप्त यश चौरसिया ने महाराष्ट्र के अर्जुन अभ्यांकर को सीधे मुकाबले में मात दे दी। वहीं मणिपुर के तृतीय वरियता प्राप्त भिक्की सागोल्शेम ने कर्नाटक के निशिथ को हराया।
उन्नाद टेनिस एकेडमी में खेले गये मैच में दिल्ली के सागर कुमार ने उप्र के शोभित टंडन को 6-2, 6-1 से मात दे दी। वहीं उप्र के प्रथम वरियता प्राप्त यश चौरसिया ने महाराष्ट्र के अर्जुन अभ्यांकर को सीधे मुकाबले में 6-3, 6-1 से हराया। मणिपुर के भिक्की ने कर्नाटक के निशिथ को 6-3, 7-5 से मात दे दी। हरियाणा के जतिन नैन ने उप्र के यश बघेल को 6-3, 6-3 से मात देकर बढ़त बना ली। वहीं दिल्ली के मयंक यादव ने उप्र के यश वर्मा को 6-1, 6-2 से हरा दिया। मणिपुर के तृतीय वरियता प्राप्त भुषण ने उप्र के गोविंद प्रसाद मौर्या को 6-1, 6-2 से मात देकर बढ़त बना ली। वहीं दिल्ली के मयंक शर्मा ने महाराष्ट्र के प्रवीण गाडगिल को 7-5, 6-3 से हरा दिया। हरियाणा के दूसरी वरियता प्राप्त उदित कंबोज ने पंजाब के आदित्य को 6-0, 6-1 से मात दे दी।