टेंपो टक्कर में तीन लोग हुए घायल, वहीं एक को आई मामूली चोट

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):
प्रखंड क्षेत्र में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। ज्यादा घटना युवाओं द्वारा अनियंत्रित तरीके से बाइक या चार पहिया वाहन को चलाए जाने की वजह से घटित हो रही है । ताजा मामला रविवार को प्रतापपुर जोरी मुख्य सड़क के कठौंन केवलिया गांव के पास की है जहां मोटर साइकिल तथा टेंपो की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक को मामूली चोट आई है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन तथा एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया तथा उनका इलाज कराया गया। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि बरूरा पंचायत के अदौरिया गांव के रहने वाले अमित कुमार तथा उसका भाई तथा जुड़ी के रहने वाले अनिल कुमार तीनों युवक एक हीं बाइक पर सवार होकर जोरी जा रहे थे तभी केवलिया रोड के पास उनकी बाइक सामने से आ रही एक सब्जी लदे टेंपो से जोरदार तरीके से टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार था कि मोटर साइकिल सवार तीनों लोग काफी दूर फेंका गए वहीं टेंपो भी सड़क के किनारे पलट गई। घटना में जोरी घनघरी बोड़ा मोड का रहने वाला टेंपो चालक अशोक साव बुरी तरह घायल हो गया।तीनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद आगे रेफर कर दिया गया है।।

Spread the love