थाना में राइफल साफ करते वक्त हवलदार की गोली लगने से मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना परिसर में मंगलवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जैप-09 साहेबगंज में पदस्थापित हवलदार बारगी उरांव (52) की इन्सास राइफल की सफाई के दौरान गलती से ट्रिगर दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई और साथी जवान उन्हें बचाने की कोशिश में जुटे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार देर शाम जब हवलदार बारगी उरांव अपने बैरक में हथियार की सफाई कर रहे थे। अचानक चली गोली उनके सिर में लग गई और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया।

बुधवार को हवलदार का शव चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी, जगन्नाथपुर ने जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चाईबासा को दी। उपायुक्त ने तत्काल आदेश जारी कर शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने का निर्देश दिया।

इसके लिए खूंटपानी के अंचल अधिकारी फुलेश्वर साव को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जिसमें सदर अस्पताल चाईबासा के चिकित्सक डॉ. चन्दन कुमार रवि, डॉ. शिरिल संदीप सवैया और डॉ. दीपक कुमार सिन्हा शामिल हैं। पोस्टमार्टम के बाद मृतक हवलदार के शव को पुलिस लाइन लाया गया। यहां पुलिस के वरीय अधिकारियों ने अंतिम सलामी दी।

Spread the love