थाना प्रभारी कासिम अंसारी के विदाई समारोह में पहुंचे सैकड़ों लोग

360° Ek Sandesh Live

लोगों का प्यार देख भावुक हुए थानाप्रभारी

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): आमतौर पर जब लोग थाना और थानेदार की बात करते हैं तो उनके जेहन में एक कड़क, रौबदार और गुस्सैल स्वभाव की पदाधिकारी की छवि सामने घूमने लगती है। लोग थाना जाने या कोई समस्या बताने में डरते हैं। परंतु प्रतापपुर थाना में एक ऐसे थाना प्रभारी का पदार्पण हुआ जिन्होंने अपने मीठी जुबान और अपने कर्तव्य के प्रति सच्ची निष्ठा से लोगों का मन जीत लिया । लोग तो यहां तक कहते थे कि थाना प्रभारी को दारोगा नहीं बल्कि एक शिक्षक होना चाहिए था। परंतु इसका मतलब यह कतई नहीं था कि एक थाना प्रभारी के तौर पर या अनुशासन तथा ड्यूटी के प्रति वो नरम मिजाज के थे यह बात बिल्कुल नहीं थी।। उनके लगभग 30 महीने के कार्यकाल में कई पुराने तथा नए केस का उद्भेदन हुआ। उनका सूचना तंत्र काफी मजबूत और भरोसेमंद था और इस वजह से उन्हें समय समय पर वरीय पदाधिकारीयों से शाबासी भी मिलती रहती थी। एक अल्पसंख्यक वर्ग से आने के बावजूद थाना प्रभारी के तौर पर उनका रवैया सभी कौम के लोगों के साथ समान रूप से था और यही कारण था कि श्री कासिम अंसारी हमेशा अपने थाना क्षेत्र में सभी लोगों के चहेते बने रहें। चाहे कोई राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखने वाला हो,कोई पंचायत या जन प्रतिनिधि हो या आम जनता हो, थाना प्रभारी का सबके साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार व सम्मान था। गुरुवार को थाना परिसर में आयोजित विदाई-सह- स्वागत समारोह में उमड़ी भीड़ इस बात की गवाही थी कि थाना प्रभारी एक थानेदार के रूप में कम बल्कि एक सेवक तथा एक अच्छे इंसान के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन हमेशा ईमानदारी पूर्वक किया। समारोह में कई पंचायत के मुखिया, पूर्व मुखिया, समाजसेवी, पंचायत प्रतिनिधि, पूर्व प्रमुख पति ,पत्रकार बंधु ,स्वास्थ्य प्रभारी सहित बड़ी संख्या में आम ग्रामीणों ने निवर्तमान थाना प्रभारी कासिम अंसारी को शॉल, बुके तथा उपहार आदि देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अश्रुपूलक नेत्रों तथा रुंधे गले से विदाई दिया। साथ हीं नए थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी का माला पहना कर तथा बुके देकर स्वागत किया।। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर कासिम अंसारी ने इस प्यार और सम्मान के लिए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए भावुक हो गए उन्होंने कहा कि आप लोगों के साथ बिताया गया प्रत्येक पल मेरे लिए यादगार बनकर रहेगा।कार्यक्रम में मंच संचालन राजमो के मिस्टर आलम असरफी के द्वारा किया गया। मौके पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गणेश प्रसाद,राजद प्रखंड अध्यक्ष खेदू यादव, प्रमील गुप्ता, गजवा मुखिया पति अशोक यादव,प्रदीप यादव, पूर्व गजवा मुखिया रोहित कुमार, पूर्व मुखिया रीना देवी, चंदन कुमार यादव, संतोष शर्मा, परवेज आलम, फिरोज आलम, रवि कुमार, प्रमोद रंजन, आजो खान, शाहनवाज खान, चुन्नू सिंह, केके यादव, तबिश खान, विनोद गुप्ता, दीपक राम, परशुराम सहित सैकड़ों की संख्या अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।।

Spread the love