Eksandeshlive Desk
कोडरमा: अनुदीप सिंह पुलिस अधीक्षक कोडरमा के द्वारा कोडरमा जिला के विभिन्न थाना/ओ0पी0 में प्राप्त कराये गये 1800 फलदार पौधों का आज को नवलशाही, डोमचांच एवं मरकच्चो थाना प्रभारी के द्वारा थाना परिसर में पौधारोपण किया गया तथा थाना क्षेत्र के आम लोगों के बीच पौधा का वितरण भी किया गया । पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारियों ने स्वंय पौधा लगाकर हरियाली और पर्यावरण संरक्षरण कर संदेश दिये तथा उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियो/ कर्मियों एवं मौके पे उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है ।
वनों और वृक्षों क संरक्षण से ही स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण संभव है । वर्तमान बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के इस दौर में पौधारोपण जैसी पहलें अत्यंत आवश्यक है । वृक्ष हमें प्राणवायु, छाया और प्राकृतिक संतुलन प्रदान करते है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में कम-से-कम एक वृक्ष अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करें । यह संदेश दिया कि पुलिस विभाग केवल कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी ही नहीं निभाता, बल्कि समाज और प्रकृति के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाता है । इस प्रकार के कार्यक्रम के माघ्यम से समाज में जागरूकता फैलाना और नागरिकों को पार्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना ही हमारा उद्देश्य है।