थाना परिसर में वर्दी पहनकर पत्नी के साथ रील बनाने पर थाना प्रभारी लाइन हाजिर

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : गणतंत्र दिवस पर थाना परिसर में वर्दी पहनकर पत्नी संग डांस करते हुए रील बनाना हुसैनाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सोनू चौधरी को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर रील वायरल होने के बाद थाना प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए हुसैनाबाद के एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में वर्दी की गरिमा और अनुशासन भंग होने की पुष्टि के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बुधवार को सख्त कदम उठाते हुए इंस्पेक्टर सोनू चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया है।

इधर, प्रशासनिक स्तर पर तुरंत प्रभाव से बदलाव करते हुए पाटन के अंचल निरीक्षक चंदन कुमार को हुसैनाबाद का नया थाना प्रभारी पदस्थापित किया गया है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वर्दी और पद की गरिमा से जुड़ा कोई भी आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि 26 जनवरी को हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने पत्नी के साथ थाना परिसर में रील बनाया था। वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर सोनू चौधरी वर्दी में नजर आ रहे थे, जहां वे अपनी पत्नी के साथ डांस करते हुए उन्हें टोपी पहनाते दिखाई देते हैं। इंस्पेक्टर सोनू चौधरी पिछले कुछ महीनों से पलामू के हुसैनाबाद के प्रभारी के पद पर तैनात हैं। इससे पहले सोनू चौधरी पलामू के चैनपुर थानेदार चुके हैं। 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर थे और 2024 में प्रमोशन लेकर इंस्पेक्टर बने हैं।

Spread the love