ठंड में प्रशासन लापरवाह, अलाव की व्यवस्था अब तक नहीं की

360° Ek Sandesh Live

Reporting by Mustaffa

मेसरा : कांके प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के बावजूद स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल प्रशासन द्वारा अब तक आमजनों के लिए अलाव की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। कड़कड़ाती ठंड के बीच सुबह-शाम चौक-चौराहों,बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र में देखा गया की वृद्ध,महिलाएं, छोटे बच्चे, दिहाड़ी मजदूर,दुकानदार,रिक्शा-ठेला चालक और दूर-दराज से आने वाले लोग ठंड से सबसे अधिक प्रभावित हैं। ठंड से बचाव के लिए लोग अपने स्तर से लकड़ी या कचरा जलाने को मजबूर हैं, जिससे दुर्घटना और प्रदूषण का खतरा भी बना हुआ है। स्थानीय समाजसेवी सागर कुमार महतो, झब्बूलाल महतो सहित कई जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शीतलहर के मौसम में अलाव की व्यवस्था करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

Spread the love