ठंढ के कारण जिला के 12वीं तक की सभी कक्षायें आठ जनवरी तक रहेंगी बंद

Ek Sandesh Live

SUNIL VERMA

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा जारी किया गया आदेश

रांची: शीतलहर एवं ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा जारी कार्यालय आदेश के आलोक में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिले में संचालित सभी कोटि के विद्यालयों में कक्षाएं बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार रांची जिले के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग-प्री नर्सरी/नर्सरी से लेकर वर्ग-12वीं तक की कक्षाएं 06 जनवरी से 08 जनवरी तक बंद रहेंगी। हालांकि, सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उक्त अवधि में विद्यालयों में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि उक्त अवधि के दौरान किसी विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षा अथवा अन्य अनिवार्य परीक्षाएं निर्धारित हैं, तो उनके संचालन के संबंध में संबंधित सक्षम प्राधिकारी परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेंगे। यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि शीतलहर के कारण होने वाली संभावित परेशानियों से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके।

Spread the love