थार ने बाइक-स्कूटी में मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर घायल

Road Accident

Eksandeshlive Desk

रांची : सिरमटोली फ्लाईओवर पर गुरुवार की देर रात एक तेज रफ्तार थार ने स्कूटी और बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीन युवक घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद बाइक थार में फंस गयी और कार उसे घसीटते हुए पुराना हाई कोर्ट तक ले गयी।

इस दौरान बाइक में आग लग गयी और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। थार में एक युवती और दो युवक सवार थे। हादसे के तुरंत बाद पुलिस की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। डोरंडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और थार सवारों की पहचान करने में जुटी है। डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार की दोपहर ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है।

Spread the love