Ganga नदी पर बन रहा पुल गिरा, 1717 करोड़ की लागत से हो रहा था तैयार, देखें VIDEO

Ek Sandesh Live States

बिहार के भागलपुर में रविवार को निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया. इस हादसे का खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पुल गिरने से मौके पर अफरातफरी मच गई.

भागलपुर-सुल्तानगंज में बन रहे अगुवानी पुल के टूटने का वीडियो सामने आया है. देखते ही देखते पूरा पुल गंगा नदी में समा गया. हैरानी की बात ये है कि 2 साल पहले भी इस पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था.

मिली जानकारी के अनुसार पुल 1717 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहा था. वहीं, इस निर्माणाधीन पुल का कुछ हिस्सा पहले भी क्षतिग्रस्त हुआ था. बीते अप्रैल महीने में आंधी के कारण भी इस पुल को नुकसान पहुंचा था. शुरूआती जानकारी के अनुसार खगड़िया -अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहा महासेतु का बीच का हिस्सा टूट कर नदी में भरभराकर गिर गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुल का उपरी भाग नदी में सीधे समाते जा रहा है.

बता दें कि वीडियो में जो हिस्सा नदी में गिरता हुआ दिखाई दे रहा है वो निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर है जो गिरा है. हालांकि अभी तक पुल क्यों गिरा, क्या खामियां थी, इसकी वजहों का पता अभी तक साफ नहीं हो पाई है.

वहीं, वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब हादसा हुआ उस वक्त पुल के आसपास काफी संख्या में लोग मौजूद थे. हालांकि अभी तक किसी के जानमाल को खतरे की सूचना नहीं मिली है.

वहीं, इस पुल के निर्माण की डेट लाइन अब तक कुल आठ बार बदला जा चुका है. इस पुल का शिलान्यास 2014 में हुआ था. 2016 में इस पुल को बनाने का काम शुरू हुआ. एपी सिंघला नामक कंपनी इस पुल को बना रही है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार बन रहे पुल का जो हिस्सा गिरा है उसका 83.17 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था. इसके अलावा अप्रोच रोड का काम 45.10 प्रतिशत कर लिया गया है. इस पुल का निर्माण अगले साल पूरा करने का डेटलाइन दिया गया है.