रिलीज से पहले ही विवादों में घिरते हुए दिखीं ‘द केरला स्टोरी’. इस फिल्म को बैन लगाने की मांग कि जा रही है. शुक्रवार को रिलीज होनी वाली मूवी “द केरला स्टोरी” विवादों में घिरी हुई नजर आ रही है. इस मूवी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे देख कर लोगो की रोंगटे खड़े हो गए है. पर इस मूवी में कई ऐसे सीन्स है जिससे सेंसर बोर्ड को कैंची चलनी पड़ सकती है. कहा जा रहा है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक बातें हैं, साथ ही केरल के एक पूर्व मुख्यमंत्री के इंटरव्यू का भी दृश्य दिखाया गया है.
फिल्म A सर्टिफिकेट के साथ आ सकती है.
Sudipto Sen के निर्देशन में बनी फिल्म A सर्टिफिकेट के साथ आ सकती है. मूवी में कथित तौर पर केरल की उन लड़कियों की कहानी है, जिसका ब्रेनवॉश करके पहले धर्म परिवर्तन कराया गया, और फिर ISIS आतंकी बना दिया गया.
‘द केरला स्टोरी‘ को इन ग्राउंड्स पर किया जा सकता है बैन
1952 के सिनेमैटोग्राफ अधिनियम के तहत केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) बैन का काम करता है. उसके पास ताकत होती है कि वो किसी फिल्म में काटछांट करके कई सीन्स, डायलॉग्स हटा सके. यहां तक सेंसर अगर चाहे तो किसी फिल्म को रोक भी सकता है . लेकिन इसके लिए कई पैमाने हैं. जैसे अगर कोई मूवी देश की एकता और शांति के लिए खतरा है तो बोर्ड उसे बेहिचक बैन कर सकता है. इसी तरह फिल्म में कुछ ऐसा हो, जो लोगों में क्राइम के लिए दिलचस्पी बढ़ाए या क्राइम के लिए उकसाए तो भी सेंसर किया जा सकता है.