आज कल पूरे देश में लोग स्टार्टअप कर रहे हैं. स्टार्टअप के इस दौर में सबसे ज्यादा चाय का बिजनेस चलन में है. देश में एमबीए चाय वाला, बीकॉम चाय वाला, पत्रकार चाय वाला जैसे कई तरह के चाय के स्टार्टअप मौजूद है.इसी बीच एक और चाय का स्टार्टअप खुल गया है जिसका नाम है CHAI GPT. इसका फोटो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार यह टी स्टॉल हैदराबाद में दो लोगों ने मिलकर खोला है. GPT का मतलब है- Genuine Pure Tea यानी चायवाले का दावा है कि उसके दुकान पर शुद्ध चाय ही मिलेगी। इस क्रिएटिव आइडिया से सभी लोग बहुत इम्प्रेस नजर आएं।
इस वायरल हो रहे फोटो में एक शॉप के ऊपर बड़ा सा बोर्ड लगा है। उस पर बोट का फेस बना है जिसे चाय के गिलास में तब्दील कर उसमें से भाप उठती हुई दिखाई गई है। इतना ही नहीं Chat से T हटाकर उसमें I जोड़ा गया है, जिससे वह CHAI बन गया।
न्यूज18 ने CHAI GPT के ऑनर से बात की, न्यूज 18 को उन्होंने बताया कि-“मैं और मेरे पार्टनर अशोक कनगुला बीते 10 महीने से इस स्टार्टअप पर काम कर रहे थे. काफी चीज़ें तो तय हो गईं, पर नाम को लेकर अटके हुए थे. तभी Chat GPT आया और सभी उसके बारे में बातें करने लगे. मैंने खुद भी Chat GPT का खूब इस्तेमाल किया है. इसी बीच Chai GPT नाम हमारे दिमाग में आया और क्लिक कर गया. हमें लगा ये नाम एक तो लोगों के लिए सुना-सुना सा है, रिकॉल वैल्यू अच्छी रहेगी. हमने इसी नाम से जनवरी में अपना स्टॉल शुरू कर दिया. हैदराबाद में हमारे दो स्टॉल्स खुल चुके हैं और हम तीसरा स्टॉल खोलने का प्लान कर रहे हैं.”