IPL-2023 पर मंडरा रहा सट्टेबाजों का साया, सिराज को किया गया संपर्क

Sports

एक ओर टाटा आईपीएल इस साल टीमों के बेहतर प्रदर्शन से दर्शकों को लुभा रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस आईपीएल पर सट्टेबाजों की नजर पड़ चुकी है. इस मामले की जानकारी तब मिली जब आरसीबी के स्टार गेंदबाज मो. सिराज ने BCCI के भ्रष्टाचार रोधी इकाई को जानकारी दी. इस खबर के सामने आने के बाद खेल जगत में हड़कंप मच गया है.

क्या है मामला

हाल ही में आरसीबी के खिलाड़ी मो. सिराज को एक ड्राइवर ने संपर्क किया था और उनसे टीम की जानकारी मांग रहा था. उस ड्राइवर नें जानकारी के बदले मोटी रकम भी देने की बात कही थी. इस घटना के तुरंत बाद इस बात की जानकारी मो. सिराज ने BCCI के भ्रष्टाचार रोधी इकाई को दी.

BCCI की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने लिया एक्शन

इस मामले के सामने आते ही BCCI की भ्रष्टाचार रोधी इकाई तुरंत हरकत में आ गई. इस मामले पर जांच शुरू की गई और उस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीटीआई से बात करते हुए BCCI के एक अधीकारी ने जानकारी दी है कि जिस ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है वो मैच फिक्सर सा सट्टेबाज नहीं है. रोज होने वाले मैच में वो सट्टा लगाता था.

इससे पहले भी आईपीएल पर लगे हैं दाग

साल 2013 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों पर लगा था स्पॉट फिक्सिंग का आरोप. एस श्रीशांत, अंकित चौहान और अजीत चंडीला की स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तारी भी हुई थी. वहीं, साल 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए बैन भी किया गया था.