ठेकेदार ने दो लाख रंगदारी नही दी तो कंटेनर में की थी आगजनी, एक और गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के चामा-मैक्लुस्कीगंज रोड में स्थित दुल्ली करमकोचा टोला के पास सड़क किनारे खडा कंटेनर ट्रक को आग लगाकर जलाने के मामले में पुलिस ने एक और अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी में नरेश यादव उम्र 28 वर्ष मैक्लुस्कीगंज थाना के दुल्ली का रहने वाला शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक राइफल, तीन जिंदा गोली बरामद किया।
ज्ञात हो कि 28 मई को मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के चामा-मैक्लुस्कीगंज रोड में स्थित दुल्ली करमकोचा टोला के पास सड़क किनारे खडा कंटेनर ट्रक में अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया था। जिसमें एक मजदूर की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अपराधी नरेश यादव को गिरफ्तार किया। नरेश यादव ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह सीमावर्ती क्षेत्रों में हथियार का भय दिखाकर अपने साथियों के साथ रंगदारी उगाही करता था।
नरेश ने आगजनी की घटना का अंजाम देने की बात स्वीकार किया। इन्हे ने पुलिस को बताया कि कंपनी के साईट पर जाकर मजदूर लोगों को धमक दी। और चालक का मोबाईल लेकर चले गये, उसी मोबाईल से ठिकेदार से दो लाख की रंगदारी की मांग किया। ठिकेदार से 20 हजार रूपया देने का बात तय हुआ था। ठिकेदार के द्वारा पैसा नही देने के कारण ही गुस्सा होकर अन्य साथियों के साथ मिलकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।

Spread the love