IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में ये सेलेब्स बिखेरेंगे अपना जलवा

Entertainment Sports

IPL टूर्नामेंट 2023 का ओपनिंग मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. वहीं, मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें कई एक्टर्स परफॉर्म करते नजर आएंगे. इसमें से साउथ के दो लोकप्रिय एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी. यह सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. दोनों एक्ट्रेस के अलावा सिंगर अरिजीत सिंह भी परफॉर्मेंस देंगे. इसके अलावा बॉलीवुड अदकारा कटरीना कैफ भी अपने जलवे बिखेर सकती हैं. हाालंकि, कटरीना की बात अबी तक ऑफिशियल नहीं हुई है.

कोरोना काल के बाद पहली बार आयोजित होगी ओपनिंग सेरेमनी

कोरोना काल के बाद यह पहली बार होगा जब आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में सेलिब्रिटीज अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे. वहीं, इससे पहले महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ओपनिंग सेरेमनी में कीर्ति सेनन, कियारा आडवाणी और पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने लोगों का खूब एंजॉय किया था. ऐसे में क्रिकेट लवर्स एक बार फिर सेलिब्रिटीज के जलवे देखने को बेताब हैं.

टूर्नामेंट में कितने  मुकाबले खेले जाएंगे?

इस बार IPL टूर्नामेंट में कुल 70 मैच खेले जाएंगे. वहीं, इस बार कोविड-19 के बाद दूबारा से आईपीएल में ‘होम एंड अवे फॉर्मेट’ वापस लाया गया है. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने एक इंटरव्यू में कहा हां, 31 तारीख को एक उद्घाटन समारोह होगा. यह छोटा होगा लेकिन जैसे इस बार होम एंड अवे फॉर्मेट की वापसी होगी, हमने महसूस किया कि एक समारोह के साथ घरेलू दर्शकों का स्वागत करना आवश्यक था.”