मंदिर से भगवान का मुकुट और दानपेटी ले गए चोर, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

States

देश की राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके स्थित मंदिर से चोरी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चोर कार से आए थे. उन्होंने मंदिर में लगे ताला को सबसे पहले काटा फिर अंदर घूसे, इसके बाद उन्होंने भगवान की मुकुट और दानपेटी की चोरी की. इतना ही नहीं चोरों ने मंदिर में घी और पैसे पर भी हाथ साफ कर लिया.

पुलिस कर रही मामले की जांच

बता दें कि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

इससे पहले भी हुई थी शिव मंदिर से चोरी

बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के भोगल स्थित शिव मंदिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. मंदिर में लगे सोना और चांदी के सभी जेवरातों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया था. इस दौरान चोरों ने मंदिर से करीब 15 से 20 लाख रुपए के समानों की चोरी की थी. इस मामले में भी दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज मामले की जांच कर रही है.