शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का ये सपना रह गया अधूरा

Politics States

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का 6 अप्रैल को निधन हो गया और साथ ही अधूरा रह गया उनका वो सपना जो वो पूरा करना चाहते थे. दरअसल शिक्षा मंत्री 10वीं तक ही पढ़ाई कर पाए थे. लेकिन उनकी पढ़ने की ललक कम नहीं हुई थी. यही कारण था कि उन्होंने 2020 के अगस्त में डुमरी के नवाडीह के देवी महतो मेमोरियल इंटर कॉलेज में एडमिशन कराया था. उनका एडमिशन कक्षा 11वीं में हुआ था. साल 2022 में उन्हें 12वीं बोर्ड की परीक्षा देनी थी. लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण मंत्री परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे.

इस साल उन्हें 12वीं की परीक्षा देनी थी. लेकिन परीक्षा से पहले 14 मार्च को विधानसभा सत्र के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी, उसी दिन उन्हें चेन्नई के MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज यानी 06 अप्रैल को उनकी  मौत हो गई. उनकी मौत के साथ ही उनका 12वीं पास होने का सपना अधूरा रह गया. बता दें कि डुमरी के नवाडीह के देवी महतो मेमोरियल इंटर कॉलेज का निर्माण 2006 में जगरनाथ महतो ने ही कराया था. उस वक्त वो डुमरी के विधायक थे.

कल रांची पहुंचेगा मंत्री जी का पार्थिव शरीर

मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर कल दिनाँक-7अप्रैल 2023 दिन- शुक्रवार  को प्रातः 7 बजे चेन्नई से झारखण्ड ( राँची) लाया जाएगा, जहां से उनके अंतिम दर्शन के लिए उन्हें विधानसभा परिसर ले जाया जाएगा. वहां से उनके पार्थीव शरीर को उनके पैतृक आवास ग्राम-अलारगो, भण्डारीदह ( बोकारो) ले जाया जाएगा. जिसके बाद करीब दोपहर के 1 बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके गाँव – अलारगो से भण्डारीदह (दामोदर घाट) जाएगी.

दो दिनों का राजकीय शोक घोषित

वहीं, जगरनाथ महतो के निधन पर झारखंड सरकार की ओर से दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है. सरकार के सचिव ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी. वहीं, झारखंड के सभी सरकारी कार्यालय आज यानी 06 अप्रैल को बंद रहेंगे.

सीएम ने ट्वीट कर जताया शोक

जगरनाथ महतो के निधन पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा “अपूरणीय क्षति! हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखंड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया। चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।“