ठनका से मरे युवकों की शव यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

360° Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के नेवरी गांव के सोएब अंसारी,चुटू गांव के शाहिद नुरूल्लाह,आसिफ अंसारी व मकसूद अंसारी की मौत ठनका गिरने से हुई है। इसकी पुष्टि बीआईटी थाना प्रभारी रोशन सिंह ने की। उन्होंने ठनका से हुई मौत की यूडी केश दायर की है। उक्त चारो युवकों का पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को अपने-अपने कब्रिस्तान में मिट्टी दी गई। जिसमे बड़ी संख्या में आसपास के गावों के ग्रामीण समेत अन्य क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए। इससे पूर्व बुधवार सुबह बीआईटी मेसरा थाना के प्रभारी रोशन कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। वहां पर जांच करने पर पाया गया की सखुआ का पेड़ फटा हुआ था,और वह ताजा भी था। ज्ञात हो कि मंगलवार को उक्त सभी युवक बीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे स्थित सवर्ण रेखा नदी में मछली मारने गए हुए थे। शाम लगभग छह बजे भरी बारिश होने के कारण सभी उक्त सखुआ के पेड़ के नीचे पानी से बचने लगे। उसी समय ठनका पेड़ को चीरते हुए उक्त चारों युवकों को चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह,एसआई अभय कुमार,जाकिर अंसारी मुजीबुर रहमान,नसीम अंसारी,समाज सेवी सह झामुमो कांके प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी,इरशाद अंसारी ईत्यादि ने शवो को रात्रि में घटना स्थल से थाना तक लाने,रिम्स ले जाने,मिट्टी देने व रात्रि में थाने में जमी भीड़ को बेहद सुझबुझ के साथ नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभाई।
सभी अपने-अपने घर के होनहार थे
शाहीद नुरुल्लाह फ्लोरेंस कॉलेज ईरबा में नर्सिंग का पढ़ाई करता था।
आसिफ अंसारी आरटीसी बूटी में प्लस टू की पढ़ाई के साथ स्लाइडिंग ग्लास का काम कर घर चलता था।
सोएब अंसारी पुरानी गाड़ी की खरीद बिक्री करता था।
वहीं मकसूद अंसारी मूल रूप से ओरमांझी के आनंदी गांव का रहने वाला था। वह वर्तमान में बचपन से ही चुटू गांव में अपने मामा ताजुद्द्दीन अंसारी के घर पला बढ़ा और रंग पोचाड़ा का काम करता था। इनकी पत्नी को थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह ने 5 हजार नगद दिए। सभी के घरों में परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्हे ढांढस बंधाने में शुभचिंतक लगे हुए थे।