तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्ष में जमकर हुई मारपीट व चाकूबाजी

Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के मोराबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तरंगा यात्रा के दौरान गुरूवार को जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई है। मोरहाबादी मैदान में भारी संख्या में लोग जुटे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
जानकारी के अनुसार यह तिरंगा यात्रा रोनित नाम के युवक के नेतृत्व में निकाली गयी थी। इस दौरान प्रीतम सिंह पक्ष के कुछ युवकों से रोनित पक्ष के कुछ युवकों की कहासुनी हो गयी और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। मारपीट के दौरान प्रीतम सिंह चाकू लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया। इस मामले में लालपुर थाना की पुलिस ने चाकूबाजी करने का प्राथमिकी दर्ज करते हुये,मामले में आरोपी आर्यन मेहता, सौरव वर्मा, आर्यन मेहता, मिकी, हर्ष बरनवाल,पवन समेत 12 नामजद व अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है

Spread the love